Bharti Singh: भारती सिंह-पति (Husband Harsh) की बढ़ी मुश्किलें, NCB ने चार्जशीट दायर की

Bharti Singh-Harsh Drugs Case: 21 नवंबर, 2020 काे एनसीबी ने मारा था छापा

छाेटे पर्दे की प्रख्यात कामेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष (Husband Harsh) लिंबाचिया की मुश्किलें फिर बढ़ती नजर आ रही हैं।

Drugs Case (ड्रग्स केस) में एनसीबी ने Bharti Singh व पति के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है। इसके साथ ही जल्द ही दोनों के खिलाफ कोर्ट में मामला शुरू हो जाएगा व काेर्ट सुनवाई के बाद अपना फैसला सुनायेगा।

आपकाे बता दें कि अभी दोनों पति-पत्नी जमानत पर हैं।

bharti singh
Bharti Singh: भारती सिंह-पति (Husband Harsh) की बढ़ी मुश्किलें, NCB ने चार्जशीट दायर की 3

क्या है मामला?

आपकाे बता दें कि वर्ष 2020 की 21 नवंबर को एनसीबी छापा मारकर भारती सिंह और उनके पति के प्रोडक्शन-हाउस कार्यालय और आवास से सामान्य मात्रा में मारिजुआना बरामद की थी।

इसके बाद ही दाेनाें को गिरफ्तार किया गया। अदालत में पेशी के बाद कईं दिनाें तक न्यायिक हिरासत में बिताकर 23 नवंबर को 15,000 रुपये की सिक्याेरिटी राशि जमा करने के बाद दाेनाें जमानत पर बाहर आये थे।

आपकाे बताते चलें कि 14 जून 2020 को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय परिस्थितियाें में माैत के बाद बाॅलीवुड में ड्रग्स रैकेट का खुलासा हुआ था व इस मामले में एनसीबी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक को भी गिरफ्तार किया था।

image 237
Bharti Singh-Harsh

इसके बाद एक के बाद एक कईं नामी-गिरामी हस्तियाें के नाम ड्रग्स केस में उछले व कई नामी सितारों से पूछताछ भी की गई थी।

इसी क्रम में भारती सिंह और उनके पति हर्ष का नाम भी लाइट में आया था और उनके घर पर छापेमारी के दौरान उनके घर से ड्रग्स बरामद हुई थी।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुम्बई एनसीबी ने 200 पेज की चार्जशीट दाखिल की है।

यह भी देखेंः UBlood App : साेनू सूद (Sonu Sood) का नया अवतार, किया इस एप का प्रमाेशन