Guwahati Raid : रिश्वत लेते पकड़ा गया राज्य सरकार का ज्वाइंट सेक्रेटरी, घर मिले लाखाें रुपये

Guwahati Raid: विजिलेंस ने घूस लेते रंगे हाथाें पकड़ा ज्वाइंट सेक्रेटरी

असम पुलिस के सतर्कता व भ्रष्टाचार निराेधक टीम ने शुक्रवार की रात दिसपुर सचिवालय में कार्यरत ज्वांइट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी काे 90 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे (Guwahati Raid) हाथाें पकड़ा।

आपकाे बता दें कि एक सिक्याेरिटी फर्म का लाइसेंट नवीकरण की एवज में ज्वाइंट सेक्रेटरी के के शर्मा ने 90 हजार रुपये की घूस ली थी।

FgNe3MoaUAEEylz
Guwahati Raid-Cash Rs. 48,24,700 Recovered

लेकिन इसी दाैरान वहां छद्मवेश में निगरानी कर रहे विजिलेंस टीम के अधिकारियाें ने इस अधिकारी काे उनके आवास पर रंगे हाथाें गिरफ्तार कर लिया (Guwahati Raid)।

FgLC VbagAER2rz
Guwahati Raid, K K Sharma Arrested

इसके बाद इस अधिकारी से गहन पूछताछ की गई व उनके घर की तलाशी अब भी जारी है।

अब तक विजिलेंस की टीम ने उनके आवास से नगद 49 लाख 24 हजार 700 रुपये की बड़ी रकम जब्द की है।

इस आशय की जानकारी असम पुलिस के विशेष डीजीपी जी पी सिंह से ट्विट के जरिये दी है।

आपकाे बता दें कि असम पुलिस के स्पेशल डीजीपी जीपी सिंह ने विजिलेंस विभाग की कमान संभालने के बाद राेजाना सरकारी कार्यालयाें में भ्रष्ट अधिकारियाें के खिलाफ छापेमारी जारी है।

इस अभियान में विभाग काे असम के मुख्यमंत्री हिमन्त विश्व शर्मा ने पूरी छूट दे रखी है।

यह भी देखेंः भारती सिंह-पति की बढ़ी मुश्किलें, NCB ने चार्जशीट दायर की

1 thought on “Guwahati Raid : रिश्वत लेते पकड़ा गया राज्य सरकार का ज्वाइंट सेक्रेटरी, घर मिले लाखाें रुपये”

Comments are closed.