Guwahati Raid: विजिलेंस ने घूस लेते रंगे हाथाें पकड़ा ज्वाइंट सेक्रेटरी
असम पुलिस के सतर्कता व भ्रष्टाचार निराेधक टीम ने शुक्रवार की रात दिसपुर सचिवालय में कार्यरत ज्वांइट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी काे 90 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे (Guwahati Raid) हाथाें पकड़ा।
आपकाे बता दें कि एक सिक्याेरिटी फर्म का लाइसेंट नवीकरण की एवज में ज्वाइंट सेक्रेटरी के के शर्मा ने 90 हजार रुपये की घूस ली थी।

लेकिन इसी दाैरान वहां छद्मवेश में निगरानी कर रहे विजिलेंस टीम के अधिकारियाें ने इस अधिकारी काे उनके आवास पर रंगे हाथाें गिरफ्तार कर लिया (Guwahati Raid)।

इसके बाद इस अधिकारी से गहन पूछताछ की गई व उनके घर की तलाशी अब भी जारी है।
अब तक विजिलेंस की टीम ने उनके आवास से नगद 49 लाख 24 हजार 700 रुपये की बड़ी रकम जब्द की है।
इस आशय की जानकारी असम पुलिस के विशेष डीजीपी जी पी सिंह से ट्विट के जरिये दी है।
Further to trap & arrest of Sri KK Sharma last evening, search by @DIR_VAC_ASSAM at his residential premise has led to recovery of unaccounted cash INR 49 Lacs 24 thousand 700. The same is being seized and lawful action taken. @assampolice @CMOfficeAssam pic.twitter.com/F9GTWyyzYu
— GP Singh (@gpsinghips) October 29, 2022
आपकाे बता दें कि असम पुलिस के स्पेशल डीजीपी जीपी सिंह ने विजिलेंस विभाग की कमान संभालने के बाद राेजाना सरकारी कार्यालयाें में भ्रष्ट अधिकारियाें के खिलाफ छापेमारी जारी है।
इस अभियान में विभाग काे असम के मुख्यमंत्री हिमन्त विश्व शर्मा ने पूरी छूट दे रखी है।
यह भी देखेंः भारती सिंह-पति की बढ़ी मुश्किलें, NCB ने चार्जशीट दायर की
1 thought on “Guwahati Raid : रिश्वत लेते पकड़ा गया राज्य सरकार का ज्वाइंट सेक्रेटरी, घर मिले लाखाें रुपये”
Comments are closed.