साहित्यिक स्वर्गीय पदम जैन की स्मृति में जैन पाठशाला में सामग्री वितरित

पदम सुमित्रा बगड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट की पहल

कार्यक्रम का दृश्य
साहित्यिक स्वर्गीय पदम जैन की स्मृति में जैन पाठशाला में सामग्री वितरित 5

साहित्यिक स्वर्गीय पदम कुमार जैन की पुण्य स्मृति में आज श्री दिगंबर जैन भवन विजयनगर में श्री पार्श्वनाथ पाठशाला के बच्चों को उनके उपयोग में आने वाली स्कूल बैग का वितरण पदम सुमित्रा बगड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान चेरिटेबल ट्रस्ट से सुमित्रा देवी, दिगंबर, स्वाति युवराज पदम तथा युविका के साथ ही पाठशाला की लक्ष्मी पाटनी,समता बगड़ा अनीता बगड़ा, वर्षा काला, नीलम सेठी, अनुपमा रारा, सीमा जैन शकुंतला जैन ,स्वीटी बड़जात्या के साथ ही समाज के काफी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम का दृश्य
साहित्यिक स्वर्गीय पदम जैन की स्मृति में जैन पाठशाला में सामग्री वितरित 6

बैग वितरण के दौरान चेरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर दिगंबर जैन बगड़ा ने आपने पूज्य पिता स्वर्गीय साहित्यिक पदम जैन को याद करते हुए कहा कि उनके पिताजी में धर्म के प्रति अगाध श्रद्धा सदा से ही पूर्ण मात्रा में होने के साथ ही उन्होंने असमिया साहित्य संस्कृति के अलावा जैन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए कल्पना पुस्तिका का समय समय पर प्रकाशन कर समाज हित में बहुत बड़ा कार्य किया था। आज उन्हीं की स्मृति में जैन पाठशाला के बच्चों को ये उपयोगी स्कूल बैग देने का सौभाग्य प्राप्त कर हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

बैग वितरित करते स्व. पदम जैन के परिजन
साहित्यिक स्वर्गीय पदम जैन की स्मृति में जैन पाठशाला में सामग्री वितरित 7

साथ ही में उन्होंने कहा कि बच्चो में धर्म के बीज अंकुरित करने के लिए पाठशाला के सभी सदस्य जो मेहनत कर सुचारू रूप से इस कार्य को कर रहे है उसके लिए समाज हरदम उनका ऋणी रहेगा। भविष्य में भी वो पाठशाला को किसी भी जरूरत में उनका साथ देने के लिए तैयार रहेंगे ऐसा जैन ने उन्हें स्वीकृति भी दी है।

bag distribution in memory of late padam jain
साहित्यिक स्वर्गीय पदम जैन की स्मृति में जैन पाठशाला में सामग्री वितरित 8

इसी कार्यक्रम के दौरान पाठशाला की तरफ से लक्ष्मी देवी पाटनी ने अपना संस्मरण में स्वर्गीय स्वर्गीय पदम जैन को याद करते हुए कहा कि की नेक प्रवृति के इंसान श्री जैन ने अपने जीवन काल में पूर्वांचल प्रहरी, जैन गजट, पार्षद आदि कई समाचार पत्रों में अपनी लेखनी तथा समाचारों को प्रेषित कर उस जमाने में समाज हित में काफी काम किया था। जैन के अवदानों को सदा याद किया जाएगा।

अंत में सभी पाठशाला के बच्चों ने बैग पाकर अपनी खुशी जाहिर की तथा सभा की संचालिका समता जैन ने सभा समाप्ति की घोषणा की।

यह भी पढे़ः साहित्यकार स्व. पदम जैन का संक्षिप्त जीवन परिचय

Leave a Comment