साइप्रस की भी राजदूत रह चुकी हैं मधुमिता
न्यूज डेस्क। असम की हाेनहार बेटी व 1999 बैच की भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service) की अधिकारी मधुमिता हजारिका भगत (Madhumita Hazarika Bhagat) काे तुर्कमेनिस्तान में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।
इससे पूर्व हजारिका साइप्रस (Cyprus) देश में भारतीय उच्चायुक्त (High Commissioner) के ताैर पर नियुक्त की गई थी।
मालूम हाे कि मधुमिता हजारिका भगत विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर भी आसीन रही हैं। अपनी काबिलियत के दम पर अन्तर्राष्ट्रीय कूटनीति में उन्हाेंने विशेष पहचान बनाई है।
यह भी पढ़ेंः असम के इस शहर में खुलेगा बांग्लादेश का वीजा केंद्र