Meghalaya: रस्सी से बंधे चार युवकाें के शव मिलने से सनसनी

Meghalaya News: Body of Four Youths Recoevered in East Jaintia Hills

न्यूज डेस्क। पिछले कुछ समय से मेघालय में दूसरे राज्याें के लाेगाें की संदेहास्पद माैत की घटनाओंके बीच शनिवार, 6 जुलाई के तड़के पूर्वी जयंतिया पहाड़ (East Jaintia Hills Distric) के उम्पलेंग (Umpleng) गांव में एक साथ बंधे चार युवकाें के शव मिलने से सनसनी फैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार, यह क्षेत्र मेघालय पुलिस के उम्पलेंग डकैती निराेधक कैंप के अधिकार क्षेत्र में आता है।

मृत युवकाें के गैर-आदिवासी हाेने का संदेह किया जा रहा है। हालांकि अभी तक पुलिस ने आधिकारिक ताैर पर काेई पुष्टि नहीं की है।

पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।

Leave a Comment