अगले साल नाैकरी से रिटायर हाेने वाला था जवान
न्यूज डेस्क। राज्य में चुनावी सरगर्मियाें के बीच असम पुलिस (Assam Police) का एक जवान लापता हाे गया है। लापता जवान का नाम रत्नेश्वर दत्त (Ratneswar Dutta Missing) (58) बताया गया है, जाे कि असम के करिमगंज स्थित 15 नम्बर असम पुलिस बटालियन (Battalion) की 17 नम्बर प्लाटून में बताैर हवलदार तैनात था।
इस संदर्भ में परिवार के लाेगाें ने बताया कि गत 4 मार्च काे रत्नेश्वर दत्त घर से पुनः अपने कर्मस्थल पंहुचा था। लेकिन इसके बार गत 7 मार्च काे विभागीय फाेन पर परिवार के लाेगाें काे जानकारी मिली कि वह लापता हाे गया है।
यह खबर मिलते ही मानाे परिवार के लाेगाें में काेहराम मच गया हाे। रत्नेश्वर दत्त की पत्नी ने पत्रकाराें से कहा कि उसने पुलिस के आला अधिकारियाें से यह मांग की है कि उनका पति उन्हें जीवित या मृत किसी भी हालत में चाहिये।
बता दें कि रत्नेश्वर दत्त नामर इस जवान का घर असम के लखीमपुर जिले (Lakhimpur District) के पानीगांव थानान्तर्गत माउत गांव में है।
यह भी पढ़ेः असम की यह हाेनहार बेटी तुर्कमेनिस्तान में भारत की राजदूत नियुक्त