Majesty Garchuk: गुवाहाटी में विश्वस्तरीय आवासीय घराें का नया युग

Majesty Garchuk Guwahati: असम में रियल स्टेट में दाे धुरंधराें की जुगलबंदी

the-majesty-garchuk-guwahati
Representative Image

असम की राजधानी व पूर्वाेत्तर राज्याें का मुख्य केंद्र के रुप में प्रसिद्ध गुवाहाटी शहर में अब विश्वस्तरीय आवासीय फ्लैट निर्मित हाे रहे हैं। इस पहाड़ाें से घरे इस हरियाली भरे शहर में अपने सपनाें का घर खरीदने के लिये सिर्फ गुवाहाटी ही नहीं, बल्कि अन्य राज्याें के लाेग भी उतावले से रहते हैं। यही वजह है कि गुवाहाटी शहर व इसके आस-पास बड़ी बड़ी रियल स्टेट की परियाेजनायें चल रही हैं।

the majesty residential apartments garchuk guwahati press meet
Majesty Garchuk: गुवाहाटी में विश्वस्तरीय आवासीय घराें का नया युग 5

इसी कड़ी में गुवाहाटी हवाईअड्डे से शिलांग जाने वाले रास्ते राष्ट्रीय राजमार्ग के पास क्षेत्र की दो अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियाँ – उत्तरायण ग्रुप (Uttarayan Group) और पैरामाउंट डेवलपर्स (Paramount Developers) – ने अपनी विशेषज्ञता को मिलाकर ‘द मेजेस्टी’, गड़चुक (The Majesty Garchuk) नामर परियाेजना शुरु की है, जाे अब तक कि गुवाहाटी की सबसे बड़ी आवासीय परियाेजनाओi में से एक है।

majesty garchuk guwahati uttarayan paramount image 3
Majesty Garchuk: गुवाहाटी में विश्वस्तरीय आवासीय घराें का नया युग 6

इस परियोजना का शुभारंभ गत 25 फरवरी 2024 को एक भव्य समारोह में किया गया, जिसमें स्थानीय सांसद कुईन ओझा, उत्तरायण समूह के प्रबंध निदेशक दीपज्योति बरुआ और पैरामाउंट डेवलपर्स के सुरेश अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

The Majesty Garchuk, Guwahati का स्थान जानने के लिये यह देखेंः

इस दाैरान पत्रकाराें काे संबाेधित करते हुये इस परियाेजना से जुड़े अधिकारियाें ने बताया कि कुल 104,787 वर्गफुट के विशाल भूखंड पर बनने वाले इसी याेजना में प्रभावशाली 70% हिस्सा खुला रहेगा व कुल 106 विशाल विश्वस्तरीय आवासीय घर बनाये जायेंगे। यह परियोजना में एक टावर B+G+16 आवासीय और दूसरा टावर अल्ट्रा-प्रीमियम B+G+11 आवासीय टावर रहेंगे।

majesty garchuk guwahati uttarayan paramount news8northeast 2
Majesty Garchuk: गुवाहाटी में विश्वस्तरीय आवासीय घराें का नया युग 7

‘द मेजेस्टी’ में प्रत्येक निवास स्थान 360-डिग्री पैनोरैमिक दृश्य का वादा करता है, सुनिश्चित करता है कि निवासी गड़चुक के परिदृश्य के मनोरम दृश्यों का आनंद ले सकें।

बताया गया गया है कि इस निर्माण में दुबई के स्टूडियो ग्रेविटी व प्रसिद्ध भारतीय फर्म एसपीए कंसल्टेंट्स और प्रोलिफिक डिज़ाइन भी जुड़े हैं।

FAQs:

1. मेजेन्टी शब्द का अर्थ क्या है? What is the meaning of “majesty” in Hindi

“मेजेन्टी” या “महामहिम” शब्द का प्रयोग वैभव, संप्रभुता, या सर्वोच्च अधिकार की भावना को व्यक्त करने के लिए किया जाता है, अक्सर यह एक राजसी व्यक्ति, जैसे कि एक राजा या रानी से जुड़ा होता है। यह किसी राजसी रैंक के व्यक्ति को संबोधित या संदर्भित करते समय सम्मान और औपचारिकता को दर्शाता है।

“महामहिम” शब्द का प्रयोग किसी चीज़ की प्रभावशाली सुंदरता या विशाल पैमाने का वर्णन करने के लिए भी किया जा सकता है, जिससे उसकी प्रेरणादायक या गरिमापूर्ण प्रकृति पर जोर दिया जाता है। राजशाही संदर्भ में, यह एक औपचारिक उपाधि या सम्मान सूचक है जिसे एक राजा या रानी के नाम या उपाधि से पहले प्रयोग किया जाता है, उदाहरण के लिए, “महामहिम रानी” या “महामहिम राजा।”

2. जालुकबारी से गड़चुक की दूरी – Jalukbari to Garchuk Distance?

जालुकबारी से गड़चुक (गुवाहाटी, असम) की दूरी लगभग 14-15 किलोमीटर है। यातायात की स्थिति के आधार पर यात्रा का समय बदल सकता है, लेकिन कार से इसमें आमतौर पर लगभग 25-35 मिनट लगते हैं।

3. गड़चुक से गुवाहाटी एयरपाेर्ट की दूरी – Garchuk to Guwahati Airport Distance?

गड़चुक से गुवाहाटी हवाई अड्डे के बीच की दूरी NH 17 के रास्ते लगभग 16.4 किलोमीटर है। सामान्य यातायात की स्थिति में गड़चुक से गुवाहाटी हवाई अड्डे तक ड्राइव करने में लगभग 33 मिनट का समय लगना चाहिए। हालांकि पामाेही-दीपर बिल से हाेकर एक विकल्प रास्ता भी है, जिससे भी गुवाहाटी एयरपाेर्ट पंहुचा जा सकता है।

यह भी पढ़ेः असम के इस शहर में खुलेगा बांग्लादेश का वीजा केंद्र

Leave a Comment