आज की तारीख में असम व पूर्वाेत्तर में कार्यरत सबसे लाेकप्रिय व चर्चित आईपीएन अधिकारी काैन है?
अगर आपसे स्थानीय किसी भी व्यक्ति से यह सवाल पूछे इसका जवाब मिलेगा- आनंद मिश्रा।
सिर्फ अपने कार्यरत जिले में ही नहीं, इस चर्चित आईपीएस अधिकारी ने समूचे राज्य में अपनी अमिट छाप छाेड़ी है।
बाॅलीवुड की फिल्माें में हीराे की भूमिका निभारे वाले आईपीएस अधिकारी के साथ लाेक आनंद मिश्रा की तुलना करते हैं।
लेकिन आनंद मिश्रा साथ आम लाेगाें, खासकर युवा वर्ग का इतना लगाव आखिर क्यों है या वे असम से इतना प्यार क्यों करते है?
इस बारे में पत्रकाराें द्वारा पूछे गये एक सवाल पर खुद मिश्रा ने कही एसी बात, जिसे सुनकर लाेगाें का उनके प्रति सम्मान ज्यादा बढ़ गया।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में असम पुलिस के सहायक पुलिस महानिरीक्षक (खेल) आनंद मिश्रा ने कहा कि किसी से स्नेह और प्यार हमारी समझ से परे है।
मुझे असम हमेशा अपना सा लगता है। जिस तरह वह बिना कारण जाने रसगुल्ला से प्यार करता है, उसी तरह असम भी करते हैं।
आनंद मिश्रा ने यह भी कहा की कि जरुरत पड़े ताे वह असम के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार हैं।
आपकाे बता दें कि आनंद मिश्रा असम के चराईदेव, धुबड़ी व नगांव जिले के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं।
खासकर धुबड़ी व नगांव जिले में उनके कार्यकाल के दाैरान अपराधियाें की धर-पकड़ में पुलिस काे भारी सफलता मिली थी।
3 thoughts on “(Assam News) जरुरत पड़ी ताे असम के लिये जान भी देने काे तैयार हूंः आईपीएस आनंद मिश्रा (Anand Mishra)”