Himanta Biswa Sarma : अब से पूरे देशभर में असम के मुख्यमंत्री काे मिलेगा जेड प्लस (Z+) सुरक्षा घेरा

Himanta Biswa Sarma काे पहले सिर्फ पूर्वाेत्तर राज्याें में Z+ की सुरक्षा दी गई थी

असम के मुख्यमंत्री (Himanta Biswa Sarma) सिर्फ असम ही नहीं, अपितु भारतीय जनता पार्टी के उत्तर पूर्वी राज्याें के सबसे कद्दावर नेता हैं।

उनकी सुरक्षा काे ध्यान में रखते हुये केंद्र सरकार ने पहले ही उन्हें सीआरपीएफ की जेड प्लस (Z+) की सुरक्षा मुहैय्या करवाई है।

लेकिन कुछ दिनाें पहले हैदराबाद की राजधानी तेलंगाना में उनकी सुरक्षा में हुई चूक के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय नें Himanta Biswa Sarma काे समूचे देश में जेड प्लेस (Z+) सुरक्षा देने का निर्णय लिया है।

CM Himanta Biswa Sarma File
Himanta Biswa Sarma : अब से पूरे देशभर में असम के मुख्यमंत्री काे मिलेगा जेड प्लस (Z+) सुरक्षा घेरा 2

अब से असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा (Himanta Biswa Sarma) की जेड प्लस ( Z+) की सुरक्षा काे केंन्द्र ने उत्तर पूर्वी राज्याें से बढ़ाकर समूचे देश में लागू कर दिया है।

गत 13 अक्तूबर काे गृह मंत्रालय ने एक निर्देश जारी कर यह फैसला लिया है।

पहले से ही उत्तर पूर्वी राज्याें में हिमन्त बिश्व शर्मा काे जेड प्लस की सुरक्षा प्रदान कर रही सीआरपीएफ काे अब पूरे देश में यह सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश जारी किया है।

यह भी पढेंः (Assam News) जरुरत पड़ी ताे असम के लिये जान भी देने काे तैयार हूंः आईपीएस आनंद मिश्रा (Anand Mishra)