विधायक आवास से आम चुराने का दुस्साहस पड़ा महंगा, दुकानदार गिरफ्तार

न्यूज डेस्क। असम की राजधानी गुवाहाटी में एक व्यक्ति काे विधायक के सरकारी आम ताेड़ना काफी महंगा पड़ गया।

दिसपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अतुल बाेरा के सरकारी आवास से 5 आम चुराने वाले एक शख्स काे पुलिस ने धर दबाेचा।

पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है उसका नाम सुभाष बर्मन बताया जा रहा है।

photo 2022 06 27 11 04 15 2
विधायक आवास से आम चुराने का दुस्साहस पड़ा महंगा, दुकानदार गिरफ्तार 4

आराेपी सुभाष बर्मन

गौरतलब है कि दिसपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अतुल बारा के सरकारी आवास परिसर में सुभाष बर्मन नाम इस व्यक्ति काे दिनदहाड़े आम ताेड़ते हुए विधायक के यहां कार्यरत रसोइये ने धर दबाेचा।

2 6 edited
विधायक आवास से आम चुराने का दुस्साहस पड़ा महंगा, दुकानदार गिरफ्तार 5

विधायक अतुल बाेरा

इसके बाद विधायक के रसोइये ने दिसपुर थाने में इस बारे में एफआईआर दर्ज कराई।

इस बीच दिसपुर थाने की पुलिस विधायक के रसोइये की प्राथमिकी के आधार पर सुभाष बर्मन को गिरफ्तार कर थाने ले आई।

गिरफ्तार सुभाष बर्मन एक स्थानीय दुकानदार है, जाे कि विधायक आवास परिसर में ही फाेटाेकाॅपी की दुकान चलाता है।

5 2
विधायक आवास से आम चुराने का दुस्साहस पड़ा महंगा, दुकानदार गिरफ्तार 6

पुलिस इस पूरी घटना के सिलसिले में गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ जारी रखे हुए है।

यह घटना साेशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में है।

लाेग विधायक आवास पर हुई इस तथाकथित चाेरी की घटना काे लेकर पुलिस की मुस्तैदी की चर्चा कर रहे हैं, जबकि आये दिन गुवाहाटी में आम लाेगाें के घर हाे रही चाेरी की अधिकतर वारदाताें काे लेकर पुलिस की भूमिका लचर रहती है।

यह भी देखेंः

रिश्वत लेकर नहीं, देकर पकड़ा गया असम पुलिस का एएसआई!