रिश्वत लेकर नहीं, देकर पकड़ा गया असम पुलिस का एएसआई!

असम पुलिस ने समय-समय पर अपने ही विभाग में कार्यरत कुछ रिश्वरखाेर जवान व अफसराें के खिलाफ कार्रवाही की बात ताे आपने जरुर सुनी हाेगी, लेकिन इस बार रिश्वर लेकर नहीं, बल्कि देकर पकड़ा गया एक एएसआई।

यह मामला राज्य के नगांव जिले में सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, जिला सदर के पुलिस-उप अधीक्षक त्रिदीप कुम्बांग काे पाेस्टिंग के लिये एएसआई अब्दुल माेतलेब ने 10 हजार रुपये घूस देने की पेशकश की।

यह घटना जिला पुलिस के नगांव स्थित मुख्यालय में हुई।

रिश्वत की पेशकश करने के तुरंत बाद ही उप-पुलिस अधीक्षक कुम्बांग ने एएआई काे रंगेहाथाें पकड़ा।

बताया गया है कि एएसआई अब्दुल माेतलेब जिला पुलिस रिजर्व में था व जिले के किसी थाने में पाेस्टिंग के लिये उसने शीर्ष पुलिस अधिकारी काे घूस की पेशकश की थी।

इस घटना से जिला पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है। उधर, इस संदर्भ में एक मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाही करने की बात जिला पुलिस अधीक्षक लीना दाेले ने पत्रकाराें से कही है।

1 thought on “रिश्वत लेकर नहीं, देकर पकड़ा गया असम पुलिस का एएसआई!”

Leave a Comment