Tripura News: CM Biplab Deb ने अचानक दिया पद से इस्तीफा
Tripura News: त्रिुपरा में आज एक बड़ी राजनीतिक हलचल तब हुई जब बीजेपी शासित इस राज्य के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब (Bipab Deb) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
उन्हाेंने शनिवार अपराह्न राजभवन पंहुचकर मुख्यमंत्री बिप्लव देब ने राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य काे अपना इस्तीफा साैंपा।

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री का इस्तीफा ग्रहण कर लिया। इस दाैरान बिप्लव देब के साथ बीजेपी के दाे वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र यादव व बिनाेद ताउड़े भी उपस्थित थे।

मालूम हाे कि शुक्रवार काे ही बिप्लव कुमार देब ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भेंट की थी। इसके बाद राज्य में लाैटकर उन्हाेंने अपना इस्तीफा दे दिया।
Honoured to meet Home Minister of India Adarniya Shri @AmitShah ji at New Delhi today.
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) May 13, 2022
We had in-depth deliberations regarding development works and organization. pic.twitter.com/3Sp4zkB4en
इस इस्तीफे की वजह उनके प्रति पार्टी व मंत्रीमंडल के सदस्याें के बीच असंताेष माना जा रहा है।

साथ ही पढे़ः
अपने मंगेतर काे गिरफ्तार करने वाली दबंग सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ दाे FIR दर्ज
