विजयनगर, 24 जनवरी। गत वर्ष की तरह इस बार भी जैन यूथ विजयनगर के तत्वावधान में स्थानीय श्री दिगम्बर जैन पंचायत के खेल मैदान में ‘विजयनगर प्रीमियर लीग, सीजन-6’ का आयाेजन किया गया। गत 15 जनवरी काे श्री दिगंबर जैन पंचायत, विजयनगर के अध्यक्ष बाबूलाल काला ने फीता काटकर इस क्रिकेट प्रतियाेगिता का शुभारंभ किया।
इस उपलक्ष्य पर आयाेजित रंगारंग उद्घाटन समाराेह में जैन पंचायत के मंत्री ललित अजमेरा के अलावा पंचायत के अन्य पदाधिकारियाें के अलावा श्री अग्रवाल पंचायत, विजयनगर के अध्यक्ष लब चाैधरी, मंत्री कमल खेमका व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
जैन व अग्रवाल पंचायत के प्रतिनिधियाें ने दीप प्रज्ज्वलन किया। मिर्जा स्थित विस्डम पब्लिक स्कूल के बच्चाें ने नृत्य का कार्यक्रम पेश किया। जैन यूथ विजयनगर की और से प्रतियाेगिता के आयाेजन में सहयाेग हेतु सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस बार इस प्रतियाेगिता के मुख्य प्रायाेजक गुवाहाटी की ‘कीजाे’ कंपनी ने किया व प्रतियाेगिता की ट्राफी व अन्य पुरस्कार भंवरीलाल जयकुमार तीजी देवी काला की पुण्य स्मृति में स्थानीय काला परिवार के साैजन्य से प्रदान किये गये।
मालूम हाे कि इस बार इस क्रिकेट प्रतियाेगिता में कुल 6 टीमाें ने हिस्सा लिया, जिनके नाम हैं- वारियर्स (प्रायाेजक- पवन कुमार बड़जात्या, गुवाहाटी), क्लासिक-11 (प्रायाेजक- राहुल राभा, विशाल सिहं व नीलेश काला, विजयनगर), केजीएफ (रवि अग्रवाल, गुवाहाटी), डीजायर-11 (दीक्षा साेधिया), क्लाउड-7 एवेंजर्स (अभिषेक जैन, विकास अग्रवाल, गुवाहाटी) व ब्लैक पैंथर (गिगराज, पवन कुमार अग्रवाल, विजयनगर)।
19 जनवरी तक चले लीग राउंड के बाद 20 जनवरी काे पहला सेमी फाइनल डिजायर-11 व क्लासिक-11 के बीच व दूसरा सेमी फाइनल ब्लैक पैंथर व केजीएफ के बीच खेला गया। दाेनाें खेल काफी राेमांचक रहे व विजेता क्रमाशः क्लासिक-11 व केजीएफ के बीच गत 21 जनवरी काे फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें क्लासिक-11 ने बेहद राेमांचक मैच में 29 रनाें से जीत हासिल कर ट्राफी पर कब्जा किया। फाइनल मुकाबले में मैन आफ द मैच का खिताब क्लासिक-11 के मनीष छाबड़ा काे दिया गया।
इसके अलावा प्रतियाेगिता के दाैरान उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज संदीप पहाड़िया, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज राेहित अग्रवाल, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक आश्रय जैन, मैन आफ द सीरिज का पुरस्कार संदीप पहाड़िया काे दिया गया। फाइनल मैच के पहले आयाेजित समापन समाराेह में जैन यूथ विजयनगर की ओर से मुख्य प्रायाेजक ‘कीजाे’ के निशांक सुरेका, गुवाहाटी, सह-प्रायाेजक श्री एग्राे फूड प्राडक्ट के साकेत जैन, मजासा के साैरभ खेतान, जेके सिमेंट, गुवाहाटी, बेवरेज (पेय) प्रायाेजक हनुमान भंडार, विजयनगर व मीडिया पार्टनर न्यूज-8 नार्थइस्ट का विशेष धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
इस माैके पर स्नेहा खेमका के निर्देशन में स्थानीय बाल कलाकार झलक पहाड़िया, श्री मारु, लक्षिता शर्मा, कृती अग्रवाल व माही शर्मा ने इस माैके पर रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया।
जगदीश शर्मा के संचालन में आयाेजित समापन समाराेह के दाैरान जैन यूथ विजयनगर की ओर से प्रतियाेगिता के अंपायर जिष्णुमनि दास, त्रिदीप शर्मा, प्रदीप बरुवा, संजय क्षेत्री, कमेंटेटर जगदीश शर्मा, कुलदीप शर्मा, बालेश्वर प्रसाद, सुनील बड़जात्या, नीरज रारा, ओम प्रकाश मिरधा, विजय टेंट हाउस के भागचंद काला, मेडिकल पार्टनर शाेभा मेडिकाेज (माेहित छाबड़ा) के अलावा प्रतियाेगिता के सुचारु आयाेजन में विशेष सहयाेग हेतु प्रमाेद काला, पंकज अग्रवाल, ललित पहाड़िया, माेहित शर्मा, दिव्यांश सेठी, सुजल बगड़ा का धन्यवाद ज्ञापन किया।
ज्ञात रहे कि बीपीएल-6 के सफल आयाेजन में जैन यूथ विजयनगर के सदस्य अभिषेक गाेधा, राहुल शर्मा, ऋषभ अग्रवाल, शुभम बड़जात्या, अभिषेक अजमेरा समेत सभी सदस्याें ने तन-मन-धन से सक्रिय सहयाेग प्रदान किया।