
(Assam News) असम के उदालगुड़ी जिला में एक छात्र की कक्षा में ही माैत हाे गई।
उदालगुड़ी के भेरगांव उच्च विद्यापीठ में यह घटना हुई। कक्षा में पढ़ाई के दौरान एक छात्र अचानक बेहोश हो गया।
धर्मेन्द्र राभा नामर नाैंवी कक्षा के इस छात्र को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।

इस घटना काे लैकर विद्यालय में मातम का माहाैल है।
मृत धर्मेन्द्र राभा भेरगांव के खुसीगांव निवासी प्रभात राभा और बुलबुली राभा के एकमात्र संतान था।
छात्र की इस तरह की असामान्य मौत से परिवार व रिश्तेदार सदमे में हैं।