Assam News: बैंक जा रहे व्यक्ति काे राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर बस ने कुचला, माैत

Assam News : गुवाहाटी हवाईअड्डे से 15 किमी दूर है रामपुर

कामरुप जिले के विजयनगर पुलिस चाैकी के अन्तर्गत रामपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 17 पर एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई।

मिली जानकारी के अनुसार, रामपुर के भाेगपुल इलाके के रहने वाला रंजीत महंत (45) सुबह बैंक जाने के लिये घर से निकला था। तभी रामपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्वालपाड़ा से गुवाहाटी की तरफ जा रही AS25-AC-9239 नम्बर की अल्ट्रा पैसेंजर बस ने इस व्यक्ति काे कुचल दिया।

Assam-Guwahati-News-One-Killed-in-Road-Accident-in-Rampur
Assam News: बैंक जा रहे व्यक्ति काे राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर बस ने कुचला, माैत 2

दुर्घटनास्थल पर ही इस व्यक्ति की माैत हाे गई।

बास में पुलिस ने बस काे जब्द करने के साथ ही घटनास्थल पर पंहुचकर शव काे अपने जिम्मे लिया व पंचनामे के लिये गुवाहाटी भेज दिया। घटना काे लेकर इलाके में शाेक व्याप्त है।

स्थानीय लाेगाें ने बताया कि राजमार्ग पर कुछ अल्ट्रा बस के चालक तीव्र रफ्तार से व दूसरी बसाें के साथ प्रतियाेगिता करते हैं व इसी वजह से इलाके में लगातार दुर्घटनायें हाेती रहती हैं।

साथ ही देखेंः दुल्हन का जाेड़ा नहीं पहन पाई काेराेबी, शादी के पहले ही हुई यह घटना…

Leave a Comment