हनी जैन। नार्थईस्ट के खुबसूरत राज्य मणिपुर की राजधानी इम्फाल में 5 फरवरी काे हाेने वाला सनी लियाेनी का इवेंट जिला प्रशासन ने रद्द कर दिया है।
लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है चलिये आपकाे बताते हैं।
दरअसल, कार्यक्रम के एक दिन पहले, यानि की 4 फरवरी काे सुबह ही आयाेजन स्थल के पास एक विस्फाेट हाे गया।
अज्ञात संगठन ने पूर्वी इम्फाल के हेप्ता कांग्जेइबुंग इलाके में यह विस्फाेट किया जहां यह कार्यक्रम हाेने वाला था।
विस्फाेट की घटना के कुछ समय बाद ही प्रशासन ने इस इवेन्ट काे रद्द करने का निर्देश जारी कर दिया।
सनी लियाेनी ने कुछ राेज पहले ही वीडियाे मैसेज के जरिये इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिये नार्थईस्ट के लाेगाें ने अपील भी की थी।
Bridal Couture Festive Season Fall Winter 2023 by HOUSE OF ALI with the showstopper Sunny Leone, 5th February 2023 Imphal Manipur.#SunnyLeone #HouseOfAli #Manipur #ManipurTourism #NorthEast #Handloom #Khadi #fashionstyle pic.twitter.com/itys8XD6KT
— Riya Wahengbam (@Sunshhin) January 5, 2023
मणिपुर सरकार के इस फेशन इवेंट में सनी लियाेनी खादी व हैंडलूम के साथ ही राज्य में पर्यटन काे बढ़ावा देने के लिये आमंत्रिक की गई थी।