fbpx
मणिपुरहिन्दी

विस्फाेट के बाद Sunny Leone का शाॅ प्रशासन ने किया रद्द

हनी जैन। नार्थईस्ट के खुबसूरत राज्य मणिपुर की राजधानी इम्फाल में 5 फरवरी काे हाेने वाला सनी लियाेनी का इवेंट जिला प्रशासन ने रद्द कर दिया है।

लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है चलिये आपकाे बताते हैं।

दरअसल, कार्यक्रम के एक दिन पहले, यानि की 4 फरवरी काे सुबह ही आयाेजन स्थल के पास एक विस्फाेट हाे गया।

sunny leone photo 41715

अज्ञात संगठन ने पूर्वी इम्फाल के हेप्ता कांग्जेइबुंग इलाके में यह विस्फाेट किया जहां यह कार्यक्रम हाेने वाला था।

विस्फाेट की घटना के कुछ समय बाद ही प्रशासन ने इस इवेन्ट काे रद्द करने का निर्देश जारी कर दिया।

323136891 723712376007565 6286962454405276163 n

सनी लियाेनी ने कुछ राेज पहले ही वीडियाे मैसेज के जरिये इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिये नार्थईस्ट के लाेगाें ने अपील भी की थी।

मणिपुर सरकार के इस फेशन इवेंट में सनी लियाेनी खादी व हैंडलूम के साथ ही राज्य में पर्यटन काे बढ़ावा देने के लिये आमंत्रिक की गई थी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please deactivate AdBlocker to support us!