भा.वि. प्राधिकरण के गुवाहाटी स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक संपन्

गुवाहाटी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (भाविप्रा) के गुवाहाटी (Guwahati) स्थित उत्तर-पूर्व (Northeast) के क्षेत्रीय मुख्यालय (Regional Headquarter) में आज (दिनांक 31 अक्टूबर, 2023) को क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक (Regional Executive Director) सनमुख जुगानी की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक आयोजित की गई।

RED 1
गुवाहाटी में आयाेजित बैठक

बैठक में महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ज्ञान बत्तरा सहित सभी विभागाध्यक्षों और अनुभागाध्यक्षों ने भाग लिया।

इस बैठक में सभी विभागों में किए जा रहे हिंदी कार्यों की समीक्षा की गई।

क्षेत्रीय मुख्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अग्निशमन विभाग को चल-वैजयंती ट्रॉफी व अधीनस्थ कार्यालयों में सिलचर हवाई अड्डा को प्रशस्ति-पत्र भी क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक महोदय द्वारा प्रदान किया गया। 

इस बैठक का संचालन व समन्वय कार्य वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) / सदस्य सचिव अरविन्द कुमार तिवारी द्वारा किया गया।

असम व उत्तर पूर्व से जुड़ी खबराें के लिये देखेंः न्यूज-८ नाॅर्थईस्ट

Leave a Comment