असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला, कमांडिंग आफिसर, पत्नी, बच्चे समेत 7 लाेगाें की माैत

आज दिन दहाड़े मणिपुर के चुराचान्दपुर जिले में असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर किये गये हमले में कमांडिंग आफिसर, उनकी पत्नी व 8 वर्षीय लड़के समेत 7 लाेगाें की माैत हाे गई।

जिले के सिंघाट सब डिवीजन के अन्तर्गत इलाके में यह हमला किया गया।

G1

इस हमले में 46 असम राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी धर्मपत्नी व 8 साल का लड़के की इस हमले में माैत हाे गई।

FEEWAt-PVEAUS1-C

साथ ही काफिले में जा रहे असम राइफल्ट की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) के 4 जवान भी शहीद हाे गये।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ट्वीट कर इस हमले काे कायरतापूर्ण बताया व इसकी कड़ी निंदा की।

उन्हाेंने घटना में शामिल तत्वाें की शिनाख्त कर सख्त सजा देने की बात कहीं।

Leave a Comment