फिर दागदार हुई असम पुलिस! आराेपी से पैसे वसूलने के आराेप में चाैकी प्रभारी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क। आरोपी से घूस मांगना पड़ा महंगा, असम पुलिस का चाैकी प्रभारी गिरफ्तार।

नगांव जिले के रुपाेहीहाट थानान्तर्गत कावाेईमारी पुलिस चाैकी के प्रभारी हैदर हुसैन को एक आराेपी से मारपीट करने व छाेड़ने की एवज में पैसे मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

जमीन-जायदाद से जुड़े एक मामले में आराेपी बाबूल अली नामक एक व्यक्ति काे उप-निरीक्षक हैदर हुसैन द्वारा कथित ताैर पर पीटने व मामला रफा-दफा करने की एवज में गिरफ्तार किया गया।

195
फिर दागदार हुई असम पुलिस! आराेपी से पैसे वसूलने के आराेप में चाैकी प्रभारी गिरफ्तार 3

नाैगांव जिले के पुलिस अधीक्षक लीना दाेले के निर्देश पर इस पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया।

पूरे प्रकरण काे लेकर रूपाहीहाट पुलिस थाने में हैदर हुसैन नामक इस पुलिस अधिकारी से पूछताछ जारी है।

गौरतलब है कि बाबुल अली की शिकायत पर हैदर हुसैन को पहले रिजर्व क्लॉज किया गया था।

मालूम हाे कि नौगांव पुलिस में कार्यरत एक महिला उप-निरीक्षक काे भी इस महीने माजुली जिले के गड़मुर पुलिस थाने में दायर एक धाेखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

साथ ही देखेंः

विधायक आवास से आम चुराने का दुस्साहस पड़ा महंगा, दुकानदार गिरफ्तार

G1 25
फिर दागदार हुई असम पुलिस! आराेपी से पैसे वसूलने के आराेप में चाैकी प्रभारी गिरफ्तार 4

1 thought on “फिर दागदार हुई असम पुलिस! आराेपी से पैसे वसूलने के आराेप में चाैकी प्रभारी गिरफ्तार”

Comments are closed.